छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 10 नवम्बर, 2017 (शुक्रवार) को हिन्दू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के कुल 350 छात्राओं ने भाग लिया. पाठशाला को महिला थाना प्रभारी निर्मला ने संबोधित किया. और विद्यार्थियों को सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स दिए. और कहा कि यदि कोई मनचला युवक आपको परेशान करता है या छेड़ता है तो वह ऐसी परिस्थिति में अपने आप को अकेला ना समझे और उनके मोबाइल पर फ़ोन कर सकती हैं. छात्राओं ने भी इस अवसर पर एसएचओ से सवाल पूंछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत की.
 
						
						

