चुनौतियों से डरना नहीं, लड़ना चाहिए

03-03-2016
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता और हाल ही में वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर पद से वीआरएस लेकर पर्वतारोहण के नए कीर्तिमान बनाने वाली तूलिका रानी बृहस्पतिवार को मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी (डब्ल्यू) में छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक तनाव से निपटने के टिप्स देंगी। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 400 छात्राएं शामिल होंगी।
चुनौतियां और परेशानियां हर किसी के जीवन में आती हैं। हम में से कुछ उससे लड़कर पार हो जाते हैं और कुछ हार मान लेते हैं। ऐसे चुनौती पूर्ण समय का सामना कैसे किया जाए, सही और गलत का निर्णय कैसे किया जाए, जीवन के मूल्यों की लड़ाई में मूल्यों को जीवन से बड़ा कैसे बनाया जाए, आदि सवालों के जवाब कार्यक्रम में दिए जाएंगे। इसके अलावा विषम परिस्थितियों में कई अन्य ऐसे सवाल, जो प्रत्येक विद्यार्थियों के मन में होते हैं, का जवाब भी तूलिका अपने जीवन के उदाहरणों से देंगी।
बता दें कि तूलिका ने 21 फरवरी को तंजानिया स्थित अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो की चोटी फतह की है। यह चोटी 19341 फुट की ऊंचाई पर है। एकल पहाड़ों में यह सबसे ऊंचा पहाड़ है। यह किसी पर्वतमाला का हिस्सा नहीं है। तूलिका के जोखिम भरे एकल अभियान को अमर उजाला फाउंडेशन ने प्रायोजित किया था।