चिकित्सा शिविर में 350 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा न्यू हरिद्वार के हरिहर मंदिर में दिनांक 24 नवम्बर, 2017 (शुक्रवार) को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 350 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि जो मरीज आर्थिक तंगी के कारण अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं, अमर उजाला फाउंडेशन ने ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है.