गाज़ियाबाद में रक्तदान शिविर और निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अमर उजाला फाउंडेशन के विशेष सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 अगस्त, 2017 (सोमवार) को गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, शिविर में कुल 902 यूनिट रक्त एकत्र हुआ.
साथ ही इस दिन अमर उजाला फाउंडेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोनी के संयुक्त तत्वावधान में पचायारा गांव, गाज़ियाबाद में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई.
 
						
						