कैंप में 69 यूनिट रक्तदान और 354 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
कानपुर । ‘श्री महामंडलेश्वर महादेव मंदिर समिति’ एवं ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की तरफ से रविवार,15 मई को एल्डिको गार्डन स्टेट में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित 69 ने रक्तदान किया। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर में 354 लोगों की जांच हुई।
रायपुरवा स्थित एल्डिको गार्डन के एसटीएफसी क्लब में सुबह 10:30 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी यादव ने इस शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने पर जोर दिया। शिविर दोपहर 2 बजे तक चलना था, पर भीड़ की वजह से इसका समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया। इसमें मायांजलि ब्लड बैंक की टीम ने 69 लोगों का रक्तदान कराया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता यादव ने 82 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अमर उजाला फाउंडेशन की वालंटियर 38 बार रक्तदान कर चुकीं होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की रीडर डॉ. माधुरी गौतम, 62 बार रक्तदान का दावा करने वाले प्रकाश कुमार, मंजरी गुप्ता ने रक्तदान के फायदे बताए। डायटीशियन शीला चौहान और अंकुश अरोड़ा ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। 155 लोगों का ब्लड टेस्ट करके उन्हें ब्लड ग्रुप बताया गया।
 
						
						