एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन

दिनांक 08 दिसम्बर, 2017 (शुक्रवार) को गाजियाबाद में एच.डी.एफ.सी. बैंक की इंदिरापुरम और राजनगर शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. शिविर में अमर उजाला फाउंडेशन सहयोग प्रदान कर रहा हैं. शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा. इस दौरान रक्तदानियों को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की टीम की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. गाजियाबाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्र करेगी. 18 से 60 साल के बीच का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किग्रा से ऊपर हैं, रक्तदान कर सकता हैं.