आपदा पीड़ितों की मदद

अमर उजाला फाउंडेशन और हैस्को द्वारा बांदल घाटी के सिल्लासेरा गाँव में 19 बाढ़ पीड़ितों को 23 नवम्बर, 2017 (गुरूवार) को 500 लीटर की पानी की टंकी मुहैया कराई गई. गौरतलब हो कि नौ और दस जुलाई, 2017 को भारी बारिश से गाँव की पेयजल लाइनें छतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को कई किमी से पानी ढोना पड़ रहा था. पानी सुरक्षित करने के लिए ग्रामीणों के पास कोई बड़ा बर्तन नहीं था. ऐसे में अमर उजाला फाउंडेशन और हैस्को ने मिलकर आपदा प्रभावित परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया.