अमर उजाला’ में आधार कार्ड के लिए लगा शिविर

इलाहाबाद (ब्यूरो)। ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस में क्लाइव रोड स्थित ‘अमर उजाला’ कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ‘अमर उजाला’ परिवार के सदस्यों सहित 50 से अधिक लोगों ने आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और आवेदन संबंधी औपचारिकताएं पूरी कीं। कार्वी के सहयोग से आयोजित शिविर में महिलाएं, बच्चे भी जुटे। भीड़ अधिक होने से निर्धारित समय के बाद भी रजिस्ट्रेशन जारी रहा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों ने ‘अमर उजाला’ का आभार व्यक्त किया।