अमर उजाला फाउंडेशन के शिविर में 56 महादानियों ने किया रक्तदान
किसी की बचे, जान बचनी ही चाहिए, हमारा खून हाजिर है
वोट और रक्तदान हर युवा करे
पति-पत्नी तो मां बेटी ने दिया रक्त
जरूरतमंद की मदद का ऐसा भाव कि पति-पत्नी तो मां-बेटी एक साथ रक्तदान करने पहुंची। नेहरू नगर के अनुपमा और सुनील अग्रवाल ऐसे ही महादानी दंपति रहे। दयालबाग की गरिमा और निशी शर्मा ने भी एक साथ रक्तदान किया। हालांकि गरिमा का रविवार को यूपीटीयू की परीक्षा में भी शामिल होना है लेकिन उन्होंने उस भ्रांति को नकारने का साहस दिखाया कि रक्तदान से कमजोरी आ जाती है।
इनकी कहानी सुनी तो आप भी कहेंगे
इनका अभिनंदन तो होना ही चाहिए
भ्रांतियां बहुत हैं। यही वजह है कि रिश्तेदार ही नहीं परिवार के सदस्य भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान से कतराते हैं। इस सच्चाई का कड़वापन जिन लोगों की वजह से कम होता है उनका अमर उजाला के स्थापना दिवस के मौके पर अभिनंदन किया गया। कोई रिश्ता-नाता नहीं, जाति-धर्म का भेद नहीं, सिर्फ अपने ही जैसा एक इंसान जिसकी जान खतरे में है। फाउंडेशन से खबर मिली और किसी ने करवा चौथ के दिन व्रत खोलने बैठी पत्नी को छोड़ा तो किसी ने बिजनेस टूर पर ले जाने वाली ट्रेन। किसी ने दुकान छोड़ी तो किसी ने अपना पूर्व निधार्रित असाइनमेंट और पहुंच गए जरूरतमंद के लिए रक्तदान करने। अमर उजाला फाउंडेशन ब्लड डोनर क्लब इन महादानियाें में मोती कटरा के पंकज जैन, कमला नगर के नीरज शर्मा और सचिन गौतम के अलावा जगदीशपुरा के राजेश समी भी हैं। हालांकि इस मौके पर उपस्थित न हो सके लेकिन राजामंडी के सचिन गौड़ और ट्रांस यमुना कालोनी के पवन अग्रवाल भी ऐसे ही महादानी हैं। फाउंडेशन की ओर से इन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। हालांकि सभी जानते हैं, यह अभिनंदन उनके जज्बे के आगे छोटा है।
अभिनंदन
राजकीय संग्रहालय में अमर उजाला की शृंखला ‘रस ब्रज रज कौ’ पर प्रदर्शनी आरंभ, एडीएम वित्त एवं राजस्व और एसडीएम ने किया उद्घाटन
लगा कि जैसे यहीं है सारा ब्रज
कूची से दिया धरोहर सहेजने का संदेश
यमुना को हेरिटेज दर्जा देने की मांग
वर्ल्ड हेरिटेज डे पर ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी ने यमुना नदी को हेरिटेज रिवर का दर्जा देने की मांग उठाई। गोवर्धन होटल में गोष्ठी में यमुना भक्तों ने कहा कि इसके किनारे जीवंत संस्कृति, राधा-कृष्ण की रासलीला, भक्ति आंदोलन, मुगलिया दौर की इमारतें हैं। सोसायटी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यमुना की हालत चिंताजनक है। प्रदूषण से मुक्ती के लिए चरणबद्ध कोशिश हो। गोष्ठी का संचालन श्रवण सिंह ने किया, जबकि विषय प्रवर्तन ब्रज खंडेलवाल ने किया।
कैंप में कई ऐसे युवा भी आए जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। वे इसके प्रति बेहद उत्साहित दिखे। महर्षिपुरम की रंजना यादव इनमें से एक रहीं। रक्तदान करने के बाद वह बोलीं, वोट और रक्तदान हर युवा को करना चाहिए। दयालबाग की खुशबू माहेश्वरी, डिफेंस कॉलोनी की सपना चौधरी और एसएन मेडिकल कालेज में रक्तदान करने वाली इंदिरापुरम की रीतू तोमर के भी विचार कुछ ऐसे ही रहे।
मथुरा
अमर उजाला ने एक साल से अधिक समय तक 378 कड़ी वाली शृंखला ‘रस ब्रज रज कौ’ प्रकाशित की थी। इसके एक भाग का प्रदर्शन शनिवार से राजकीय संग्रहालय में एक धरोहर के रुप में प्रारंभ हो गया है। चार दिन तक लगने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व धीरेंद्र सचान और एसडीएम सदर राजेश कुमार ने किया। एडीएम सचान ने कहा कि तीन लोक से न्यारी मथुरा की गणना सप्तमोक्ष प्रदायिनी पुरियों में की जाती है। अमर उजाला ने इस शृंखला में ब्रज के पौराणिक महत्व के ऐसे स्थलों से हमें परिचित कराया जिन्हें हम देखकर भी नहीं जान पाते थे। एसडीएम सदर राजेश कुमार ने कहा कि अमर उजाला ने ब्रज विरासत पर लीक से हटकर कार्य किया है। सच में यही पत्रकारिता है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का संचालन कर रहे संग्रहालय के सहायक निदेशक डा. एसपी सिंह ने कहा कि शृंखला की 378 कड़ी का एक साथ प्रदर्शन संभव नहीं है। इसे तीन चरणों में प्रदर्शित किया जाएगा। शुरुआत विश्व धरोहर दिवस पर की गई है। इस मौके पर डा. प्रेमदत्त मिश्रा, डा. ताराचंद्र शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, गिर्राज प्रसाद, डा. कन्हैया लाल पांडेय, डा. एसपीएस चौहान, डा. बच्चू सिंह वर्मा, डा. महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
अमर उजाला ब्यूरो
आगरा।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को अमर उजाला कार्यालय, एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इनमें 56 लोगों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, रक्तदान किया। लेकिन जो जज्बा दिखा वह इस संख्या से कहीं बहुत बड़ा है। फाउंडेशन उसी को सलाम करता है। इन मादानियों के दान से प्राप्त रक्त एसएन मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में जमा करा दिया गया है। वहां से इसे जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में प्रयोग किया जाएगा। सभी महादानियों को अमर उजाना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अमर उजाला कार्यालय के कैंप में एसएन मेडिकल कालेज ब्लड बैंक के प्रभारी डा. हरेंद्र यादव, डा. लविश, डा. स्वीकृति रानी बाला, काउंसलर प्रमोद कुमार ने भी सहयोग किया।
आगरा (ब्यूरो)। अपनी धरोहरों को सहेजकर आने वाली पीढ़ियों के हाथों में सौंपना है। इसलिए स्मारकों को नुकसान न पहुंचाएं। आगरा किला में कूची से विभिन्न चित्र बनाकर छात्र-छात्राओं ने यही संदेश दिया। एएसआई ने वर्ल्ड हेरिटेज डे पर दीवान ए आम में ड्राइंड एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें 230 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में सिंगारीबाई बालिका इंटर कॉलेज बालूगंज, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, मिल्टन पब्लिक स्कूल, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. भुवन विक्रम ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए। वरिष्ठ वर्ग में तनु वर्मा पहले, रूद्र प्रताप सिंह दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में शिवू राइन पहले, खुशबू वत्स दूसरे और अरीब जाफरी तीसरे स्थान पर रहे। दोनों वर्गों में सोनम और रिया फौजदार को सांत्वना पुरस्कार दिया।
जज्बे को सलाम
दयालबाग के सुधीर टंडन रक्तदान से डरने वाले युवाआें के लिए प्रेरणा हो सकते हैं। 63 साल की उम्र में भी वह रक्तदान करने पहुंचे। बेशक चिकित्सकीय जांच में ब्लडप्रेशर अधिक होने के चलते रक्तदान नहीं कर सके लेकिन जांच करने वाले डाक्टर भी उनके हौसले को सलाम करने को विवश हो गए।
आगरा। 19 अप्रैल 2015
आगरा
 
						
						