अमर उजाला फाउंडेशन के महादान अभियान में 22 यूनिट रक्तदान हुआ।
अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत बृहस्पतिवार 11 अगस्त को इंडियन बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। आरडीसी राजनगर स्थित इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय में लगे इस कैंप में सुबह से रक्तदानी पहुंचने लगे।
कैंप में बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। कैंप में कुल 22 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। कैंप में एमएमजी ब्लड बैंक की टीम पहुंची ।
ब्रांच मैनेजर देशबंधु गुप्ता ने बताया कि लोगों का उत्साह देखकर अब बैंक द्वारा आगे भी एक निश्चित अंतराल के बाद रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
अखबार की खबर देखकर पहुंचे रक्तदानी
बैंक के सहयोग से लगे इस रक्तदान शिविर में अमर उजाला पढ़कर भी कुछ रक्तदानी रक्तदान करने आए। उन्होंने बताया कि अखबार में पढ़ा कि रक्तदान शिविर आसपास ही लग रहा है तो रक्तदान करने आगए।
15 अगस्त को भी लगेगा कैंप
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर उजाला और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसमें से एक एमएमजी अस्पताल में सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से डी-5 पटेल नगर में लगाया जाएगा।
 
						
						