अमर उजाला फाउंडेशन और ह्यून रिलीफ फाउंडेशन का कैंप
शिविर
शिविर में 151 यूनिट रक्तदान
कानपुर साउथ। अमर उजाला फाउंडेशन एवं ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किदवई नगर के ब्लाक स्थित मधुलोक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में 54 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. महताब आलम और डॉ. लोकेंद्र सचान के दिशा-निर्देशन में हॉस्पिटल की टीम ने सहयोग किया। शादी की 20वीं सालगिरह पर दंपति गया प्रसाद पोरवाल और मिथिलेश रक्तदान के लिए पहुंचीं तो केक कटवाकर उनके स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, प्रकाश निगम, राकेश श्रीवास्तव, जय मिश्रा, संदीप उत्तम, सुमित कश्यप, दीपक दुबे आदि मौजूद रहे। अमर नाथ सेवा मंडल की ओर बारादेवी स्थित रोहिणी इंटरप्राइजेज में 21वां रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में 97 लोगों ने रक्तदान किया और 32 लोगों ने पंजीकरण कराया। इस मौके पर राजीव गुप्ता, प्रदीप अरोड़ा, नरेश तुलसानी, राजीव चोपड़ा, प्रदीप चौहान, राजीव चतुर्वेदी, आशुतोष गुप्ता, नीरज, आंशू, संजीव श्रीवास्तव, अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
 
						
						