अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था ने लगाया शिविर
300 ने कराई स्वास्थ्य की जांच
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा प्राप्त की। सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को उपयोगी परामर्श दिए।
शुक्रवार को राजकीय सोरना डोभरी सहसपुर में आयोजित शिविर का उद्घाटन सुभारती अस्पताल के चीफ चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर एस महाजन, चिकित्साधीक्षक डा. आनंद प्रकाश, मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस, ग्राम प्रधान डोभरी नसरीन और बलवंत बोरा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डा. रवि सिंह खनका, नेत्र सर्जन डा. शमीम अहमद खान, मनोरोग विशेषज्ञ डा. श्रुति, फिजिशियन डा. अंजली, ईएनटी विशेषज्ञ डा. देवाशीष, गायनोकोलॉजिस्ट डा. सृष्टि, जनरल सर्जन डा. भुवनेश कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अंबुज, दंत सर्जन डा. सुदिति ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। स्कूली बच्चों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे।
अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि शिविर में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिह्नित किया गया है। उन्हें शनिवार छह फरवरी को निशुल्क वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
कैंप आयोजन में अभिषेक वालिया, कल्पना कुमारी, कुशाल नेगी, नीलम, कल्पना, ज्योति, शैलेष, सरिता, शिवचरण, महेश, सलीम, कौशल, कासिम अली समेत अन्य स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया।
सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने मरीजों की जांच की
विकासनगर में आज कराएं दिल की मुफ्त जांच
विकासनगर के केनाल रोड स्थित भंडारी हॉस्पिटल में आज अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त कार्डियोलॉजी जांच का शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अनुराग रावत मरीजों की जांच कर उपयोगी परामर्श देंगे। 12 फरवरी को दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान, ब्राह्मणवाला में आयोजित होने वाला शिविर फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
तिथि- शिविर स्थल
06 फरवरी- भंडारी हॉस्पिटल, कैनाल रोड विकासनगर
08 फरवरी- मा. आरडी मेमोरियल स्कूल, दीपनगर
•14 फरवरी-आरकेडिया ग्रांट
•15 फरवरी- ग्रामसभा जाटववाला मदरसा, विकासनगर
•17 फरवरी- पंचायत घर मेहूंवाला माफी
•20 फरवरी- गौरीशंकर मंदिर लाइन, जीवनगढ़, विकासनगर
•22 फरवरी- लांगा
•25 फरवरी-पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परोड़ी, चकराता
•27 फरवरी- भीमवाला पंचायतघर, विकासनगर
 
						
						
