अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड कनेक्ट आईआईटी के तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर।

कानपुर।शनिवार 02 अप्रैल को ब्लड कनेक्ट आईआईटी और अमर उजाला फाऊंडेशन के तत्वाधान में आईआईटी के योगा हाल में लगे कैंप में रेयर ग्रुप (ए पाजिटिव, एबी पाजिटिव व निगेटिव ग्रुप) वाले साठ स्टुडेंटों ने ब्ल़ड डोनेट किया जीएसवीएम मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड कलेक्ट किया। रविवार को फैकल्टी और स्टाफ के लिए योगा हाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। ब्लड कनेक्ट की प्रेसिडेंट चारु बंसल नें बताया कि इस साल आईआईटी का यह तीसरा कैप है। साल में छह कैंप लगाए जाएंगे। गांवों में भी ब्लड डोनेशन कैप लगाकर ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा। अमर उजाला फाउंडेशन के वालेटियर संदीप उत्तम मंजरी गुप्ता व अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने डोनर प्रिविलेज कार्ड दिए।