अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2017
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2017 का आयोजन दो चरणों में (आगामी 29 अक्तूबर- रविवार और 05 नवम्बर- रविवार) को किया जा रहा है। 
परीक्षा के लिए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड साथ लाएंगे। इस बार आन लाइन लिए आवेदनों के बाद सभी विद्यार्थियों को उनके ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वो इस लिंक से http://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2017 अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से आधा घंटा पूर्व रिपोर्ट करना होगा। एडमिट कार्ड में कोई दिक्कत होने पर विद्यार्थी घबराएं नहीं। वे अपने साथ अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र लेकर आएं।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा से संबंधित किसी परेशानी के लिए अभ्यर्थी
9999179966 (अर्जुन निराला),
0120 4694250 (विजय प्रकाश) से सम्पर्क कर सकते हैं.
 
						
						