अतुल माहेश्वरी छात्रवृति से संवरेगा भविष्य

बृहस्पतिवार,

17 मार्च, कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कराई गई अतुल माहेश्वरी छात्रवृति परीक्षा के सफल छात्रों को अगले वर्ष की पढाई के लिए चेक बांटे गए। अमर उजाला के फजलगंज स्थित दफ्तर में मुख्य विकास अधिकारी शंभू कुमार ने छात्रों को चेक दिए। 55 प्रतिशत अंक पाने वाले सफल छात्रों को अगले वर्ष भी स्कालॅरशिप देने का प्रावधान हैं। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम मे पहुंचे थे। सीडीओ शंभू कुमार ने अमर उजाला के प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से कहा हैं कि शिक्षा हासिल करने से आत्मविश्वास बढता है। इसलिए आत्मविश्वासी बनने के लिए शिक्षा मन लगाकर हासिल करें और कामयाब हों।